February 16, 2025

NDA गठबंधन से लोजपा (रा) का ही प्रत्याशी हाजीपुर से लड़ेगा चुनाव : चिराग पासवान

पटना। लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हाजीपुर में कल “बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट” संकल्प महासभा का एक भव्य आयोजन होने जा रहा है। जो उत्साह हाजीपुर के लोगों में कल के कार्यक्रम को लेकर है, तैयारी समिति के सदस्य जब जाते हैं अलग-अलग गांव में, अलग-अलग पंचायत में तो जो उत्साह देखने को मिलता है तो यह विश्वास को बढ़ाता है कल का एक बड़ा कार्यक्रम होगा। हाजीपुर से मेरा रिश्ता राजनीतिक नहीं रहा है, जब मैं राजनीति नहीं जानता था तब से पापा का अंगुली पकड़ कर हाजीपुर जाया करता था। आज मैंने लिखा भी है अपने सोशल मीडिया अकाउंट से। कल अपनों के बीच अपनों से बातें करने जा रहा हूं। उनके बीच अपने बातों को रखना और उनकी बातों को सुनना सिर्फ इसी उद्देश्य के साथ कल का यह कार्यक्रम रखा गया है। चिराग ने आगे कहा कि NDA गठबंधन से लोजपा (रा) का ही प्रत्याशी हाजीपुर से चुनाव लड़ेगा।

You may have missed