अपराधियो ने बाइक सवार को मारी गोली, इलाज के दौरान हुई घायल की मौत
पालीगंज/ देर रात सोमवार को पालीगंज बाजार से सटे बंदर बगीचा के पास पाली अरवल मुख्य सड़क पर अज्ञात अपराधियो ने एक बाइक सवार को गोलीमार जख्मी कर दिया। वही घायल की मौत इलाज के दौरान पीएमसीएच में हो गयी।जानकारी के अनुसार पटना के दीघा निवासी जयराम प्रसाद के 38 वर्षीय पुत्र अरबिंद कुमार सोमवार की रात बाइक पर सवार होकर अरवल की ओर से पटना जा रहा था। अभी वह पालीगंज से सटे बंदर बगीचा के पास SH2 सड़क पर पहुंचा ही था कि अज्ञात अपराधियो ने गोली मारकर भाग निकला। गोली लगते ही अरबिंद सड़क किनारे गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। वही गश्त कर रही पालीगंज पुलिस की नजर सड़क किनारे घायल अवस्था मे पड़े अरबिंद पर पड़ी। जिसे पुलिस ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पालीगंज लाया। जहां से डॉक्टरों ने घायल की गम्भीर स्थिति को देखकर प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच भेज दिया। जहां इलाज के दौरान घायल अरबिंद कुमार की मौत हो गयी। इस सम्बंध में पालीगंज पुलिस ने बताया की घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गयी है। वही पुलिस ने बताया कि अपराध पर काबू पाने के लिए भरपूर प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होगी।