फतुहा : तीन पंचायतों के चुने गए उप मुखिया व उपसरपंच, वैलेट पेपर से हुई वोटिंग
फतुहा। मंगलवार को पटना के फतुहा प्रखंड परिसर के तीन अलग-अलग भवन में जैतिया, उसफा व मानसिंहपुर पंचायत के उप मुखिया व उपसरपंच के लिए अधिक उम्मीदवार रहने के कारण वोटिंग कराया गया। यह वोटिंग पर्यवेक्षक रवि रंजन गुप्ता की उपस्थिति में वैलेट पेपर से कराया गया।
उसफा पंचायत में उप मुखिया के लिए कराए गए वोटिंग में दो उम्मीदवार संजय चौधरी व शंपु देवी को बराबर-बराबर सात मत प्राप्त हुए। इस स्थिति में दोनों उम्मीदवारों के बीच लॉटरी करायी गयी और संजय चौधरी को उसफा पंचायत का उप मुखिया निर्वाचित किया गया। मानसिंहपुर पंचायत में संध्या देवी को उप मुखिया निर्वाचित किया गया। संध्या देवी मात्र एक वोट से विजयी घोषित की गई। वहीं जैतिया पंचायत में सुमन देवी को उप मुखिया के लिए निर्वाचित किया गया। सुमन देवी को तीन वोट से विजयी घोषित किया गया।
दूसरी तरफ उसफा पंचायत से उपसरपंच के लिए विजय राम, मानसिंहपुर पंचायत से उपसरपंच के लिए अनिल पासवान तथा जैतिया पंचायत से उपसरपंच के लिए धनेश्वरी देवी विजयी घोषित किए गये। बीडीओ के द्वारा सभी तीनों पंचायत के निर्वाचित सदस्यों के द्वारा शपथ दिलाई गयी तथा विजयी प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र दिया गया।


