मुंगेर में खेत से बुजुर्ग का शव बरामद, इलाके में हड़कंप, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मुंगेर। जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सहोंडा जवाहरनगर गांव सोमवार सुबह उस समय दहशत और अफरा-तफरी का माहौल फैल गया, जब धान कटे एक खेत से 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव बरामद किया गया। शव मिलने की जानकारी ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बेलहर थाना क्षेत्र के खुटहरी गांव निवासी अनारशी शर्मा (60) के रूप में की गई है। परिजनों ने स्पष्ट रूप से हत्या की आशंका जताई है, वहीं पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह शौच हेतु खेत की ओर गए ग्रामीणों ने झाड़ियों के पास एक शव पड़ा देखा। नजदीक जाकर पड़ताल करने पर उन्होंने इसकी सूचना तत्काल संग्रामपुर थाना पुलिस को दी। सूचना पाते ही थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान शुरू कराई। इस दौरान मृतक के परिजनों को भी बुलाया गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतक की पहचान अनारशी शर्मा के रूप में की। परिजनों के मुताबिक अनारशी शर्मा शनिवार शाम करीब चार बजे गांव के ही निक्की पासवान के साथ घर से निकले थे। उन्होंने परिवार वालों से कहा था कि वे थोड़ी देर में वापस लौट आएंगे। लेकिन देर रात तक उनके नहीं लौटने पर परिवार चिंतित हो उठा और खोजबीन शुरू की। काफी खोज के बाद भी उनका कोई पता नहीं चला, जिसके बाद परिजनों ने बेलहर थाना में इसकी सूचना दर्ज कराई। सोमवार की सुबह ग्रामीणों से जानकारी मिली कि संग्रामपुर थाना क्षेत्र के एक खेत में उनका शव पड़ा हुआ है। घटनास्थल की स्थिति और शव की हालत हत्या की ओर साफ संकेत देती है। मौके से मृतक के कपड़े और हाथ में पहनने वाला मठिया भी बरामद किया गया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतक के चेहरे और शरीर पर कई जगह गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे आशंका गहरी होती है कि उनकी बुरी तरह पिटाई कर हत्या की गई है। परिजनों ने यह भी कहा कि अनारशी शर्मा का किसी से कोई पुराना विवाद नहीं था, इसलिए हत्या के पीछे किसी साजिश या आपसी रंजिश की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मुंगेर भेज दिया है। थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि मामले की जांच कई कोणों से की जा रही है। मृतक के साथ घर से निकले निक्की पासवान का भी पता लगाया जा रहा है, ताकि घटना के वास्तविक कारणों का पता लग सके। पुलिस टीम संभावित आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। अधिकारी ने दावा किया कि जल्द ही इस हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा। स्थानीय ग्रामीणों में इस घटना के बाद भय का माहौल है। लोगों का कहना है कि शांत इलाके में इस तरह की वारदात चिंता का विषय है। ग्रामीणों ने क्षेत्र में रात्रि गश्ती बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि शीघ्र ही हत्यारों को पकड़कर कड़ी सजा दिलाई जाएगी।


