कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन ने बिहारवासियों को दी ईद की बधाई

  • ईद मुबारकबाद के साथ कोरोना से बचाव की दुआ मांगे : मदन मोहन झा

पटना। चांद दिखने के साथ शुक्रवार को ईद मनाई जाएगी। इसको लेकर बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने प्रदेश वासियों को ईद उल फितर की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस साल भी कोरोना के साएं के बीच त्योहार मनाना है, इसलिए सभी भाई कोरोना गाइडलाइन के तहत ही ईद का त्योहार मनाएं। जिससे संक्रमण फैलने का डर नगण्य हो। उन्होंने कहा कि ईद में गले मिलने की परंपरा है लेकिन कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग समय की जरूरत है। ऐसी परिस्थिति में सभी भाई घरों में नमाज अदा करें और हर्षोल्लास से ईद को अपने परिजनों के साथ मनाएं।
उन्होंने कामना किया कि ईद का त्योहार आपको सुख एवं समृद्धि दें। ईद का पर्व हमें मोहब्बत, एकता और आपसी भाईचारे का संदेश देता हैं। उन्होंने अपील की है कि कोरोना से देश और प्रदेश को जल्द मुक्ति मिलें इसकी दुआ करें।

You may have missed