शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आज, 7वें चरण की बहाली पर अहम फैसला लेंगे सीएम नीतीश

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक करेगें। इस दौरान सातवें चरण की शिक्षक बहाली पर अहम फैसला लिया जा सकता है। इस बैठक में सभी जिलों से आई शिक्षकों के रिक्त पदों की सूची पर विचार किया जाएगा। साथ ही शिक्षक भर्ती की नई नियमावली के प्रारूप पर भी चर्चा की जाएगी। बिहार में सीटेट और बीटेट पास अभ्यर्थी सातवें चरण की शिक्षक बहाली को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। बिहार शिक्षा विभाग ने विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति पर रिपोर्ट तैयार की है, जिसे समीक्षा बैठक के दौरान सीएम नीतीश के समक्ष प्रस्तुतीकरण के माध्यम से रखा जाएगा। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों के 49 हजार पद रिक्त हैं। जबकि माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के रिक्त पदों की संभावित सूची अभी प्राप्त हुई है, जो करीब 80 हजार है। छठे चरण की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन शिक्षकों के रिक्त पदों की वास्तविक संख्या प्राप्त होगी। वही संभावना जताई जा रही है कि सातवें चरण की शिक्षक बहाली के लिए बन रही नई नियमावली के प्रारूप पर भी बैठक में चर्चा होगी। इसको लेकर मुख्यमंत्री विभाग को दिशा-निर्देश जारी कर सकते हैं।

About Post Author

You may have missed