सिवान में शिक्षा विभाग के क्लर्क को किया सस्पेंड, DEO के आदेश का पालन नही करने पर गिरी गाज

सिवान, बिहार। बिहार के सिवान में जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश का पालन ना करना एक क्लर्क को काफी भारी पड़ गया हैं। जानकारी के अनुसार, DEO के रिपोर्ट पर सारण प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अशोक कुमार मिश्र ने यह एक्शन लेते हुए तत्काल प्रभाव से आरोपी लिपिक को सस्पेंड कर दिया हैं। बताया जा रहा हैं कि सिवान में जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में तैनात कमलेश पाठक को सस्पेंड किया गया है। इसके साथ साथ क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने विभागीय कार्रवाई के लिए भी इस पर जांच टीम भी गठित की है।

कहा जा रहा हैं कि क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने अपने ज्ञापांक 1170 दिनांक 9 अक्टूबर के माध्यम से कहा है कि कमलेश पाठक पर प्रथम दृष्टया उच्च अधिकारियों की आदेश की अवहेलना शिक्षा अधिकारी का और कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही आरोप में निलंबित किया गया है। इसके साथ ही शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अपने पत्रांक 612 दिनांक 7 अक्टूबर को कमलेश पाठक के खिलाफ अनुशंसा भेजी गई थी. इसी अनुशंसा के आलोक में क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक ने कार्रवाई की है।

About Post Author

You may have missed