August 20, 2025

ईडी के पूरक आरोप पत्र के आधार पर मीसा भारती के विरुद्ध अदालत ने लिया संज्ञान

पटना। बिहार से राज्यसभा सांसद तथा राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है।दिल्ली की अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस में पूरक आरोप पत्र के आधार पर संज्ञान ले लिया है।इस मामले में दिल्ली की विशेष न्यायालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर एक पूरक आरोप पत्र पर संज्ञान ले लिया है। इसमें राजद सांसद मीसा भारती समते 35 लोगों के नाम शामिल हैं।

विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहर ने आरोप पत्र पर संज्ञान लेते हुए सभी आरोपियों को सुनवाई की अगली तारीख यानी 23 नवंबर को पेश होने के लिए कहा है।ज्ञातव्य हो कि ये तीसरी अनुपूरक चार्जशीट है,जिसमें 35 नए आरोपी हैं। जिनमें से 20 फर्म हैं। मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार यादव इस मामले में आरोपी हैं।

इस मामले में एजेंसी ने पहले ही चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेश अग्रवाल को भी गिरफ्तार किया था। राजेश पर मध्यस्थता करने का आरोप था। राजेश अग्रवाल ने ही जैन भाइयों को 90 लाख रुपये का अग्रिम भुगतान किया था। जिससे वे शेयर प्रीमियम के रूप में मैसर्स मिशिल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड में निवेश करें। मीसा भारती और उनके पति पर आरोप है कि पूर्व में इस फर्म में निदेशक थे। आरोप लगाया गया था कि जैन बंधु, अग्रवाल, मीसा और उनके पति मनी लॉन्ड्रिंग के पीछे प्रमुख व्यक्ति थे।

You may have missed