January 24, 2026

ECR : 16 जून तक 4.84 लाख जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया गया नि:शुल्क भोजन

हाजीपुर। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूर्व मध्य रेल द्वारा अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। इस वायरस से बचाव के लिए प्रारंभ में जो कदम उठाए गए थे, उस दिशा में अभी भी कार्य जारी है। इसी कड़ी में रेलवे चिकित्सालयों में पीपीई किट, छिड़काव हेतु कीटनाशक, फेसमास्क, सेनिटाइजर आदि पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रेलवे चिकित्सालयों में अनुभवी चिकित्सक, नर्स एवं पारामेडिकल स्टाफ चैबीसों घंटे तैनात हैं। कोरोना मरीजों को चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने हेतु रेलवे चिकित्सालयों में कार्यरत 1500 से अधिक मेडिकल स्टाफ को विशेष रूप से प्रशिक्षित भी किया गया है।
कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए तैनात चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा स्वयं 1,03,548 फेस मास्क तथा 20961 पीपीई किट तैयार किए जा चुके हैं जिसकी आपूर्ति रेलवे चिकित्सालयों में की जा रही है। इसी तरह 12 हजार लीटर से अधिक सेनिटाइजर भी तैयार किए जा चुके हैं। लोको पायलट, कीमैन, गैंगमैन सहित अन्य लाइन कर्मचारियों को भी ये किट उपलब्ध कराए जा रहे हैं।


पूर्व मध्य रेल द्वारा रेल सुरक्षा बलों के सहयोग से विभिन्न स्टेशनों पर 16 जून तक 4 लाख 84 हजार असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा चुका है, जिससे वैसे असहाय लोगों को काफी राहत पहुंची। इस क्रम में समस्तीपुर मंडल में लगभग 02 लाख, दानापुर में 01 लाख 55 हजार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय में लगभग 70 हजार, सोनपुर में 44 हजार तथा धनबाद मंडल में 18 हजार से अधिक लोगों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया गया।

You may have missed