ECR : धनबाद मंडल द्वारा नवंबर माह में 13.09 मीट्रिक टन माल का किया गया लदान

हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल के धनबाद मंडल द्वारा नवंबर माह में 13.09 मीट्रिक टन माल लदान किया गया, जो पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान 12.65 मीट्रिक टन लदान की तुलना में 3.48 प्रतिशत अधिक हैै। रेक-दिन के संदर्भ में इस महीने के दौरान 110.91 रेक प्रतिदिन लोड किए गए, पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान 106.9 रेक प्रतिदिन लोड की तुलना में 3.71 प्रतिशत ज्यादा है तथा यह किसी भी वर्ष के नवंबर माह में सबसे ज्यादा माल ढुलाई है।
इसी तरह नवंबर माह के दौरान धनबाद मंडल में औसतन 104 रेक प्रतिदिन कोयले की लदान की गई, जो पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान 98.2 रेक लोड की तुलना में 5.94 प्रतिशत ज्यादा है तथा यह किसी भी वर्ष के नवंबर में सबसे ज्यादा कोयला लदान है।
इसके अलावा नवंबर माह के दौरान सीमेंट के कुल 70 रेकों का लदान किया गया, जो पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान लोड किए गए 70 रेकों के समान है जबकि फ्लाई ऐश के कुल 13 रेक लोड किए गए, पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान लोड किए गए 8 रेक की तुलना में 62.5 प्रतिशत सुधार हुआ है।
इसी तरह माह नवंबर के दौरान आयरन स्टील के कुल 6 रेक लोड किए गए, पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान लोड किए गए 4 रेक की तुलना में 50 प्रतिशत ज्यादा है जबकि कास्टिक सोडा के कुल 8 रेक लोड किए गए, पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान लोड किए गए 4 रेक की तुलना में 100 अधिक है। इसी तरह रेड मड के कुल 27 रेकों को महीने के दौरान लोड किया गया था, पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान 23 रेक लोड की तुलना में 17.39 प्रतिशत ज्यादा है।
धनबाद मंडल द्वारा नवंबर माह में औसत इंटरचेंज 305 रेक प्रतिदिन रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में हासिल किए गए 281 रेक रेक प्रतिदिन की तुलना में 8.54% अधिक है। यह किसी भी साल के किसी भी नवंबर का अब तक का सबसे ज्यादा इंटरचेंज है। जबकि धनबाद मंडल का नवंबर माह के दौरान वैगन टर्न राउंड 1.34 दिनों का रहा, जो पिछले वर्ष के इसी महीने के 1.56 दिनों की तुलना में 14.10 प्रतिशत सुधार रहा है।

About Post Author

You may have missed