व्यापक पैमाने पर दलितों के आर्थिक सुदृढ़ता के लिए काम करेगी दलित इंडस्ट्रीज एसोसिएशन: डॉ. जितेंद्र
पटना। दलित इंडस्ट्रीज एसोसिएशन बिहार में वर्ष 2021-22 की कार्य योजना का खुलासा किया है। इस संबंध में संस्थापक अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र पासवान ने बताया कि आगामी वित्तीय वर्ष में एसोसिएशन के द्वारा राज्य में 40,000 अनुसूचित जाति-जनजाति के मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा से जुड़े योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। इतना ही नहीं 50,000 अकुशल मजदूरों को कौशल प्रशिक्षण देकर कुशल कामगार बनाया जाएगा।
उन्होंने एसोसिएशन के कार्य योजना के बारे में बताते हुए कहा कि राज्य के समस्त जिलों में क्लस्टर विकास कार्यक्रम योजना के तहत 1900 कलस्टर का निर्माण करके इस समुदाय के लोगों में ग्रामीण और कुटीर उद्योग के लिए समूह उद्योग विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस समुदाय के महिलाओं में हुनर विकसित करने के लिए प्रमंडल स्तर पर सावित्री बाई फुले आर्ट एंड क्राफ्ट ट्रेनिंग स्कूल खोली जाएगी। इसके साथ समुदाय के 25,000 लोगों को कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन, डेयरी, संविदा खेती, सामूहिक खेती, बागवानी, कृषि आधारित उद्योग, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग का लाभ दिलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस समुदाय के 12 लोगों को एक्सपोर्ट-इंपोर्ट और अंतरराष्ट्रीय बिजनेस लिए प्रेरित किया जाएगा। समुदाय के 18 लोगों को कांट्रेक्टर एवं सफायर बनाया जाएगा। समुदाय के 24 छात्र-छात्राओं एवं युवाओं को न्यू आइडिया इनोवेशन, स्टार्टअप और एडवांस टेक्नोलॉजी में कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।


