बालू तथा भू- माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए ईओयू ने गठित किया स्पेशल टास्क फोर्स,शीघ्र आरंभ होगा अभियान
पटना।बिहार के विभिन्न जिलों में बड़े स्तर पर अवैध बालू कारोबार तथा बालू तथा अवैध भूमि कारोबार की काली कमाई से अपराध जगत से सत्ता की गलियारों तक साम्राज्य स्थापित करने वाले माफिया के खिलाफ बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने बड़े स्तर पर कार्रवाई करने के लिए विशेष कार्य बल का गठन किया है।इस विशेष कार्य बल के गठन का मुख्य उद्देश्य बिहार के विभिन्न जिलों में बालू घाटों से अवैध बालू उत्खनन कर सरकारी राजस्व को क्षति पहुंच कर काली कमाई के बूते आर्थिक साम्राज्य खड़ा करने वाले बड़े बालू माफियाओं को सलाखों के भीतर पहुंचना है।

बिहार पुलिस के आर्थिक अपराधिक ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि बालू के अवैध उत्खनन, बालू माफियाओं एवं भू-माफियाओं की अवैध गतिविधियों से संबंधित मामलों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई हेतु इस संदर्भ में अभियान चलाकर चोरी के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई एवं प्रभावी पर्यवेक्षण सुनिश्चित करने हेतु विशेष अनुसंधान दल के कार्यों की समीक्षा करते हुए माननीय पुलिस महानिदेशक, बिहार के द्वारा आर्थिक अपराध ईकाई के मनोज कुमार सिंह (आईपीएस, 1990), पुलिस उप-महानिरीक्षक के नेतृत्व में विशेष दल का गठन किया गया।
इस दल द्वारा बालू के अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण, आर्थिक अपराध, अवैध माफियाओं के साथ जुड़े अपराधों एवं उनके वित्तीय स्रोतों की जाँच एवं उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
उक्त दल राज्य के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों, संबंधित विभागों एवं जिलों के प्रशासन से समन्वय एवं सहयोग स्थापित कर लगातार कार्रवाई करना सुनिश्चित करेगा।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में उप-मुख्यमंत्री (गृह) तथा पुलिस महानिदेशक, बिहार द्वारा आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में बालू एवं भू-माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्रवाई करने के लिए आर्थिक अपराध ईकाई, बिहार, पटना को निर्देशित किया गया है।

