पटना में ई-रिक्शा व ऑटो का रूट तय : पटना वासियों को जाम से निजात, इन 8 मार्गों पर नहीं चलेंगी ई-रिक्शा

पटना। राजधानी पटना को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए ट्रैफिक SP पूरन कुमार झा, DTO प्रकाश के साथ संबंधित पदाधिकारी और ऑटो चालक संघ के साथ बैठक किया गया। जंहा शहर के 5 अलग अलग इलाके को चिन्हित कर प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करते हुए ई-रिक्शा के परिचालन पर रोक लगा दिया है। वही प्रतिबंधित क्षेत्र में डाकबंगला से डुमरा चौकी, न्यू वाईपास जीरो माइल से फुलवारी गोलंबर एनएच 30, ओल्ड वाईपास आरएन सिंह मोड़ से अगमकुआं, गांधी मैदान से डाकबंगला होते हुए स्टेशन, कोतवाली से डाकबंगला होते हुए स्टेशन, GPO से स्टेशन, गोरिया टोली से स्टेशन और CDA बिल्डिंग से स्टेशन क्षेत्र को प्रतिबंधित क्षेत्र मानते हुए ई-रिक्शा के परिचालन पर रोक लगा दिया है।
ई-रिक्शा परिचलन के लिए मार्ग निर्धारित
आईजीआईएमएस मोड़ से अस्पताल के अंदर परिसर आसपास के क्षेत्र में 500 ई-रिक्शा चलाने का प्रस्ताव दिया गया है। वही गांधी मैदान से पटना सिटी तक पूरब दरवाजा, पश्चिम दरवाजा तक 1500 रिक्शा चलाए जाएंगे, आशियाना दीघा मोर से कुर्जी तक 500, आशियाना दीघा मोड़ से मजिस्ट्रेट कॉलोनी और आगे तक 500, आशियाना दीघा मोड़ से रामनगरी मोर और आगे आशियाना कॉलोनी एनटीपीसी कॉलोनी तक 500, जगदेव पथ मोड़ से आलू अनुसंधान केंद्र से होते हुए फुलवारीशरीफ टमटम पड़ाव मोड़ तक जाएगी। वही आगे सगुना मोर से दानापुर स्टेशन तक 1000, स्टेशन से आर एन सिंह मोर तक 600, CDA बिल्डिंग से नाला रोड बाजार समिति, 500 गुलजारबाग स्टेशन से पहाड़ी तक 300 पटना साहिब स्टेशन से पहाड़ी तक 500, राजेंद्र नगर फ्लाईओवर दक्षिणी भाग से ​​​​​​​मलाही पकड़ी 400, भूतनाथ रोड मोड़ से दक्षिण मुन्ना चक और आगे नई बाईपास तक 400, ई-रिक्शा चलाने का प्रस्ताव ऑटो चालक संघ के सामने रखा गया है।
राजधानी में 9701 रिक्शा सड़कों पर दिखाई देगी
हालांकि, ऑटो यूनियन चालकों ने इस प्रस्ताव पर आपत्ति जताते हुए कई सुझाव ट्रैफिक SP को भी दिए हैं। जिसने GPO गोलंबर से होते हुए फुलवारी तक ई-रिक्शा चलाने की मांग की है। जिसका रूट गर्दनीबाग 15 नंबर रोड चितकोहरा अनिसाबाद गोलंबर पुलिस कॉलोनी से होते हुए फुलवारी तक जाएगी। वही ऑटो चालक संघ के कर्मी अजय पटेल ने इस बात की सहमति जताते हुए कहा सरकार और प्रशासन जिस तरीके से सहयोग मांगेगी उस तरीके से पूर्ण सहयोग किया जाएगा। हालांकि, इस पूरे मसले को लेकर यातायात पुलिस अधीक्षक इस पर विचार करने की बात कही है। वही उसके बाद पुलिस निर्णय लेगी की किस रूट में कितनी ई-रिक्शा चलाए जाएंगे। इससे यातायात की समस्या से लोगों को निजात मिल सके। हालांकि, निर्धारित रूट और प्रतिबंधित क्षेत्र को लेकर ट्रैफिक SP पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निर्णय लेगी। उसके बाद ही जाम कि समस्या से पटना वासियों को कितनी मुक्ति मिलेगी यह तो देखने वाली बात होगी।

About Post Author

You may have missed