December 7, 2025

BIHAR : CM नीतीश ने जीविका दीदीयों को 4.5 करोड़ का डमी चेक और ट्रैक्टरों की चाभी सौंपा

पटना। समाज सुधार अभियान की शुरूआत करने के पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाहरणालय के सामने स्थित बापू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की शुरूआत से पहले मुख्यमंत्री ने चित्र प्रदर्शनी, पूर्वी चंपारण हस्तकला केंद्र की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री का स्वागत पौधा एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर किया गया। कार्यक्रम के दौरान जीविका दीदीयों ने स्वागत गान गाया और कला जत्था के कलाकारों ने नशामुक्ति से संबंधित जागरुकता गीत को प्रस्तुत किया।


कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत 4.5 करोड़ की राशि सीएम नीतीश ने जीविका की दीदीयों को डमी चेक प्रदान कर किया। 7.252 स्वयं सहायता समूह को बैंकों द्वारा प्रदत 95 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि का डमी चेक मुख्यमंत्री ने प्रदान किया। वहीं जल-जीवन- हरियाली अभियान तहत 20 जलाशयों के रखरखाव हेतु 21 लाख 29 हजार रुपए का डमी चेक मुख्यमंत्री ने प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने कृषि कार्य हेतु ट्रैक्टरों की चाभी जीविका दीदीयों को सौंपा। अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत कुछ लाभार्थियों को तथा सड़क दुर्घटना के अंतर्गत मिलने वाली मुआवजे की राशि कुछ आश्रित परिवारों को सांकेतिक रूप से प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जीविका दीदीयों के साथ संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत सतत जीविकोपार्जन योजना की लाभार्थी शिव कुमारी देवी, बाल विवाह के दुष्परिणामों से सीख लेने वाली मीना देवी, शराबबंदी के लिए महत्वपूर्ण काम करने वाली सविता देवी, दहेज प्रथा खत्म करने के खिलाफ लाडली खातून तथा सतत जीविकोपार्जन की लाभार्थी उषा देवी ने अपने-अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि शराबबंदी लागू होने से घर-परिवार में शांति आयी और परिवार का विकास हो रहा है। साइकिल और पोशाक योजना का लाभ सभी बच्चियों को मिल रहा है, जिससे उन्हें पढ़ाई करने में काफी सुविधा हो रही है।
इस अवसर पर सांसद सुनील कुमार, विधायक शालिनी मिश्रा, प्रमोद कुमार कुशवाहा, विधान पार्षद बिरेंद्र नारायण यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त आमिर सुबहानी, अपर मुख्य सचिव शिक्षा संजय कुमार, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव चंचल कुमार, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी, तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त मिहिर कुमार सिंह, परिवहन सह आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार, जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बाला मुरुगन डी., चंपारण क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक प्रणव कुमार प्रवीण, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पूर्वी चंपारण के डीएम शीर्षत कपिल अशोक, एसपी नवीन चंद्र झा सहित अन्य वरीय पदाधिकारी, जीविका दीदीयां एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

You may have missed