November 21, 2025

दुकान का करकट उखाड़ नगद सहित 50 हजार की सामान चोरी

दुल्हिनबाजार। प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र के सोरमपुर गांव मेंबीती रात चोरों ने किराना दुकान का करकट उखाड़कर नगदी रुपये सहित 50 हजार का सामान चोरी कर भाग गये। प्राप्त सूचना के अनुसार बताया गया कि दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के सोरमपुर गांव निवासी रामनरेश पंडित अपने घर के कमरे में किराना दुकान चलते हंै। इसके बाद जब वे रात्रि में सोकर घर से बाहर निकले व दुकान का ताला खोल तो दुकान में रखे सभी सामान बिखड़े पड़ा देखा और कमरे की छत की करकट उखाड़ा हुआ देखा। इसे देखकर दुकान की तलाशी ली तो देखा कि दुकान के बक्से में रखे दस हजार नगदी व सामान नहीं है। इस संबंध में दुकानदार ने बताया कि दुकान से कुल 50 हजार रुपये की सामान चोरी हुई है। इस मामले में दुल्हिनबाजार के थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि अभी तक इस बारे में थाने में लिखित शिकायत किसी ने दर्ज नहीं की है।

You may have missed