अमझोर थाना परिसर में दूर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

तिलौथू(रोहतास)। प्रखंड के अमझोर थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक बीडीओ डॉ. मून आरिफ रहमान की अध्यक्षता में संपन्न हुयी। बैठक में पूजा समितियों को लाइसेंस लेने व डीजे नहीं बजाने की सख्त हिदायत दी गयी। मौके पर सीओ प्रमोद कुमार मिश्रा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा का त्योहार शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनायें तथा पंडाल के इर्द-गिर्द साफ-सफाई व स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें तथा बैरिकेडिंग एवं महिलाओं की सुरक्षा तथा बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। वहीं बीडीओ डॉ. मून आरिफ रहमान ने भी शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार को संपन्न करने का लोगों से आग्रह किया। इस दौरान अमझोर के थानाध्यक्ष सुरेंद्र पांडेय ने कहा कि थाना क्षेत्र के प्रत्येक पंडाल के समीप पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की व्यवस्था करने के साथ विसर्जन की निर्धारित रूट से की जायेगी। पूजा के दौरान या जुलूस में डीजे का प्रयोग करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी। पूजा को लेकर प्रत्येक स्थान पर दंडाधिकारी नियुक्त किये जायेंंगे। बैठक में प्रखंड के प्रमुख कपिल कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह, एएसआई पप्पू कुमार, इम्तियाज आलम, मुंगेरी पासवान, मुखिया जावेद आलम, मुखिया शिव शंकर शर्मा, मुखिया धर्मशीला देवी, टनटन सिंह, सिद्धेश्वर सिंह, हंसराज कुमार, अमित कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed