August 22, 2025

हाजीपुर : तालाब में 4 छात्रों के डूबने से गांव में कोहराम, एक का शव बरामद

हाजीपुर। बिहार के हाजीपुर में स्‍नान के दौरान चार छात्र बुधवार को तालाब में डूब गए। इसमें से एक छात्र का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि तीन छात्र अब भी लापता हैं। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम गांव पहुंच गई है। हादसा जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में हुआ। हादसे के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। बताया जा रहा हैं की सभी बिदुपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय नवानगर के पांचवीं कक्षा के छात्र हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार को सभी स्‍कूल आए थे, इसके बाद सभी ने अपनी हाजिरी बनाई और स्‍कूल से बाहर निकल गए। इसके बाद वे लोग गांव के ही ईंट भट्ठे के बगल में बने तालाब में स्नान करने के लिए चले गए।

जानकारी के अनुसार, मृतक छात्र की पहचान अजीत कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि अजीत अपने चार अन्‍य दोस्‍तों के साथ स्‍नान करने गया था, इसमें से एक तालाब से निकलकर भाग गया, जबकि तीन अन्‍य तालाब में डूब गए। वही घटना की सूचना ईट भट्ठा पर ट्रैक्टर चला रहे युवक ने दी। इसके बाद लोग तालाब के पास पहुंचे और बच्‍चों की खोज करने लगे। स्थानीय गोताखोरों किसी का पता नहीं लगा पा रहे थे। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी। कुछ देर बाद एसडीआरएफ की टीम गांव पहुंची। इसके बाद एक बच्‍चे के शव को बाहर निकाला गया। बच्‍चे की पहचान अ‍जीत कुमार के रूप में की गई।

You may have missed