December 17, 2025

वाहन चलाने वाले हो जाए सावधान : हफ्ते में दो दिन चलेगी सघन जांच अभियान, पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई

पटना। राजधानी पटना सहित बिहार के अन्य जिलों में हफ्ते में दो दिन वाहनों के फिटनेस जांच के लिए विशेष अभियान चलाई जाएगी। मिली जानकारी अनुसार, शुक्रवार औऱ शनिवार को व्यवसायिक वाहनों का हेलमेट-सीटबेल्ट के साथ फिटनेस और परमिट जांच अभियान चलाया जाएगा। वही इसके साथ ही मोटरवाहन अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, इस दौरान फिटनेस प्रमाण पत्र अपडेट नहीं पाए जाने/ फिटनेस फेल वाहनों, बिना परिमट के तथा बिना हेलमेट-सीटबेल्ट के वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं इसके साथ ही रैश ड्राइविंग, नाबालिगों द्वारा वाहन चालन, वाहन प्रदूषण जांच की जाएगी। साथ ही मोटरवाहन अधिनियम के विभिन्न धाराओं के उल्लंघन में चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की भी अनुशंसा की जाएगी। बता दें कि यह अभियान सभी जिलों में जिला परिवहन पदाधिकारी, एमवीआई और ईएसआई द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जायेगा।

You may have missed