फुलवारीशरीफ के चौहरमल नगर में नाले की उड़ाई बना सिरदर्द, नगर परिषद की लापरवाही से लोग परेशान

पटना। फुलवारीशरीफ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 स्थित चौहरमल नगर में नाले की उड़ाई के बाद निकला मलबा पिछले करीब 15 से 20 दिनों से गली और रोड पर ही पड़ा हुआ है। इस वजह से इलाके में गंदगी और बदबू फैली हुई है, जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।नागरिकों का कहना है कि नगर परिषद के पास संसाधनों की कमी जरूर हो सकती है, लेकिन इस तरह की उदासीनता और गैर-जवाबदेही जनता के साथ अन्याय है। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द सफाई नहीं करवाई गई तो वे नगर परिषद कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि नाले से निकली गाद और कचरे को हटाने की बजाय नगर परिषद के कर्मी उसे सूखने के लिए वहीं छोड़ देते हैं लेकिन सूखने के नाम पर मलबा हफ्तों तक सड़क पर ही पड़ा रहता है, जिससे संक्रमण और बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। लोगों ने बताया कि मलबे पर अब कूड़ा-कचरा फेंका जा रहा है, कुत्ते और मवेशी वहां गंदगी फैला रहे हैं, जिससे क्षेत्र में महामारी की आशंका बन गई है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि नगर परिषद के कर्मियों और अधिकारियों की लापरवाही से स्थिति और बदतर हो गई है। वार्ड पार्षद से लेकर निगम के बड़े अधिकारियों तक सभी को इस समस्या की जानकारी है, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे लोगों में भारी आक्रोश है।

You may have missed