पटना में दोहरे हत्याकांड का खुलासा : दोनों जहानाबाद के रहे हैं कुख्यात अपराधी, दोहरे हत्याकांड को दिया था अंजाम

घटनास्थल पर जुटी लोगों की भारी भीड़

पटना। पटना के गौरीचक में हत्या कर फेंके गए शव की पहचान हो गई है। दोनों मृतक जहानाबाद इलाके के कुख्यात अपराधी बताए जा रहे हैं। जहानाबाद के अलग-अलग कई थानों में दोनों के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती और आरंभ एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस इन्हें वर्षों से तलाश रही थी। बताते चलें बीते सोमवार की सुबह गौरीचक में अपराधियों ने दो व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद दोनों के शव को एक खेत में फेंक दिया गया था। जिसके बाद इलाके में सनसनी मच गई थी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया था। मंगलवार को पुलिस ने मृतक की पहचान धनरूआ निवासी धनंजय यादव उर्फ भूरा यादव एवं जहानाबाद के गोरखपुर पाली निवासी जितेंद्र यादव के रूप में की है।
गौरीचक थाना प्रभारी ने बताया कि जितेंद्र यादव के परिजनों के द्वारा गौरीचक थाने में इस मामले में तीन लोगों को नामजद किया है, जिसमें एक पूर्व मुखिया लाल बाबू यादव है। दूसरी तरफ जहानाबाद जिला के पाली थाना प्रभारी बलवीर सिंह ने बताया कि जितेंद्र कुमार यादव एक कुख्यात अपराधी रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में जितेंद्र यादव एवं धनंजय यादव ने मिलकर दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि इसके अलावा इन दोनों पर लूट, हत्या, डकैती और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस इन दोनों को वर्षों से तलाश कर रही थी।

About Post Author

You may have missed