आईआरसीटीसी घोटाले में रेड के बाद पहली बार अबु दोजाना बोले, बीजेपी का ऑफर नहीं मानने की मिली सजा, लेकिन हम डरने वाले नहीं

पटना। आईआरसीटीसी घोटाला और कोचर बंधु मामले ईडी ने आज सुबह से ही आरजेडी के पूर्व विधायक अबु दोजाना के पटना स्थित घर पर छापेमारी कर रही है। ईडी के अधिकारी सुबह 8:00 बजे से ही दोजना के आवास पर छापेमारी कर रही है। इस बीच अब अपने घर समेत कई ठिकानों पर चल रही इस रेड को लेकर अबु दोजाना ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। राजद के पूर्व विधायक अबु दोजाना नेकहा है कि, यह सब राजनीतिक खौफ पैदा करने की वजह है। अभी रेड चल रही है। हमें भाजपा के तरफ से पार्टी में शामिल होने का ऑफर आया था। हमने जब उनकी मांग को ठुकरा दिया तो अब यह रेड चल रही है। हालांकि, जैसे ही बात की भनक ईडी को मिली की राजद नेता मिडिया में बयान दे रहे हैं तो टीम उन्हें अपने साथ कमरे के अंदर लेकर चली गई। हालांकि, राजद विधायक ने इसका विरोध भी जताया लेकिन इसका कोईऊ भी असर टीम पर नहीं दिखा। राजद नेता के कई ठिकानों पर ईडी के द्वारा छापेमारी की गयी है। ईडी की टीम फुलवारशरीफ स्थित पूर्व विधायक अबु दोजाना के घर पहुंची और छापेमारी की। अबु दोजाना राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं। अबु दोजाना सीतामढ़ी के सुरसंड से विधायक रहे हैं। वहीं पटना में बन रहे एक मॉल के विवाद में उनका नाम सामने आ चुका है। मॉल को कथित रूप से लालू परिवार से जोड़ा जाता रहा है। भाजपा की ओर से लगातार उस मॉल को लेकर आरोप लालू परिवार पर लगाए जाते रहे हैं। वही ईडी की टीम ने दिल्ली में भी लालू के रिश्तेदारों के ठिकानों पर दबिश दी है। दिल्ली-एनसीआर में 15 ठिकानों पर ईडी सर्च अभियान चला रही है। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी रेलवे में कथित जमीन के बदले नौकरी देने के घोटाले में हुई है।

About Post Author

You may have missed