बिहार के गया जिलें के डीएम ने ज़ारी किया फरमान, वैक्सीन नहीं लेने वालों का बंद होगा राशन और होगी कानूनी कार्रवाई

गया। बिहार में कोरोना टीकाकरण अभियान जोरों शोरों से चल रहा है लेकिन इसी बीच गया के डीएम ने एक फरमान जारी किया है। जिसके मुताबिक कोरोना का वैक्सीन नहीं लगवाने वालों का राशन बंद कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं कोरोना जांच नहीं करवाने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही गई है। जिलाधिकारी के इस फरमान के बाद से जिले में हड़कंप मच गया है। मामला गया जिले का है। यहां डीएम अभिषेक सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी बीडीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, एसडीओ, बीईओ, बीपीएम जीविका, सीडीपीओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की थी। बैठक में डीएम ने कहा है कि जिन लोगों ने अब तक कोरोना का टीका नहीं लिया है, उन्हें एक नवंबर से पीडीएस से राशन नहीं दिया जाएगा।

वही डीएम ने निर्देश दिया गया है कि उपभोक्ताओं को राशन देते समय टीकाकरण प्रमाण पत्र दिखाना होगा। ऐसे लोगों को समय-समय पर कोविड-19 की जांच करानी होगी। इनकार करने पर उनपर आपदा एक्ट-2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस संबध में जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में 28 अक्टूबर एवं 07 नवंबर को कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान का आयोजन किया जाएगा। कोविड-19 के पहले या दूसरे डोज जो अब तक नहीं लिए हैं, वे ले सकते हैं। वही गया जिले में अब तक 24, 78, 935 लोगों ने टीका ले लिया है।

About Post Author

You may have missed