मोकामा और बाढ़ विधानसभा के लिए चयनित 40-40 मतदान केन्द्रों पर माईक्रो प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति

पटना। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी कुमार रवि एवं समान्य प्रेक्षक 28-मुंगेर संसदीय क्षेत्र धनंजय हेम्ब्रम ने संयुक्त रूप से प्रतिनियुक्त सभी माईक्रो आबजर्वर को ब्रीफिंग किया।बैठक में समान्य प्रेक्षक 28-संसदीय निर्वाचन क्षेत्र श्री धनंजय हेम्ब्रम ने सभी माईक्रो आबजर्वर को ब्रीफिंग करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं भयमुक्त तथा सहभागिता पूर्ण मतदान कराना है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि आसन्न लोकसभा आम चुनाव 2019 के सफल संचालन हेतु 28 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत 178-मोकामा एवं 179-बाढ़ विधान सभा में मतदान की तिथि 29.04.2019 को चयनित मतदान केन्द्रों पर माईक्रोप्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति किये जाने का निदेश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निदेश के आलोक में माईक्रोप्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 178-मोकामा एवं 179-बाढ़ के सहायक निर्वाची पदाधिकारी द्वारा माईक्रो प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति हेतु सूची उपलब्ध करायी गई थी, प्राप्त सूची के अनुसार दोनों विधानसभा के लिए चयनित 40-40 मतदान केन्द्रों पर माईक्रो प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है एवं 04-04 माईक्रो प्रेक्षक को सुरक्षित रखा गया है।जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़/मोकामा विधानसभा में प्रतिनियुक्त चुनाव कर्मियों के लिए जिला प्रशासन, पटना की ओर से रिंग बस सेवा 27.04.2019 को प्रातः 05 बजे से गांधी मैदान गेट सं0-05 से प्रारंभ की जा रही है। प्रतिनियुक्त माईक्रो प्रेक्षक बस द्वारा अथवा निजी-वहन से ANS College बाढ़ जा सकते है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने बताया कि प्रतिनियुक्त माईक्रो प्रेक्षक ANS College बाढ़ से Reporting हेतु आवश्यक प्रपत्र प्राप्त कर संबंधित मतदान केन्द्र पर सरकारी वाहन अथवा निजी वाहन से जायेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने बताया कि वैसे प्रतिनियुक्त माईक्रोप्रेक्षक जो निजी वाहन का प्रयोग करेंगे। सहायक निर्वाची पदाधिकारी बाढ़/मोकामा से लाॅगबुक, वाहन पास एवं तेल कूपन ANS College से प्राप्त कर लेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने बताया कि प्रतिनियुक्त माईक्रोप्रेक्षक मतदान समाप्ति के उपरांत प्रतिवेदन के साथ अनुमंडल पदाधिकारी, बाढ़ द्वारा उपलब्ध कराये गये वाहन अथवा निजी वाहन से मुंगेर स्थित EVM Collection Centre (R.D & D.J. College Munger) पर जाकर अपना प्रतिवेदन प्रेक्षक महोदय को समर्पित करेंग तथा निर्देश मिलने के बाद ही लौटेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त माईक्रोप्रेक्षक संबंधित कोषांग से अपना पहचान पत्र आवश्य प्राप्त करेंगे। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी के साथ समान्य प्रेक्षक 28-संसदीय निर्वाचन क्षेत्र धनंजय हेम्ब्रम के अलावे सभी प्रतिनियुक्त माइक्रो आवजर्वर उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed