मुंगेर से कांग्रेस उम्मीदवार नीलम देवी की जीत सुनिश्चित, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने किया दावा

पटना।मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार नीलम देवी के व्यापक मतों से जीत का दावा प्रदेश कांग्रेस ने किया है। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर ने बताया कि बिहार के ‘हॉट सीट’ बने मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस की उम्मीदवार एवं मोकामा विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी लगभग डेढ लाख मतों के अंतर से अपने विपक्षी प्रत्याशी जदयू के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को पराजित करेंगी। बकौल राजेश राठौर बिहार सरकार ने वहां के जदयू प्रत्याशी ललन सिंह को जिताने के लिए अधिकार एवं प्रभाव का जमकर दुरुपयोग किया है। मगर फिर भी मुंगेर की जनता नकारात्मक सोच रखने वाले जद यू उम्मीदवार के झांसे में नहीं आएगी।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर ने बताया कि मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों मोकामा,बाढ़,लखीसराय,सूर्यगढ़ा,मुंगेर तथा जमालपुर मैं कांग्रेस उम्मीदवार नीलम देवी को अच्छी बढ़त हासिल होगी। मोकामा विधायक एवं मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के सर्वाधिक प्रभावशाली राजनीतिक हस्ती के तौर पर स्वीकृत अनंत सिंह के नेतृत्व में नीलम देवी की जीत का ताना-बाना बुना जा चुका है। मुंगेर लोकसभा मैं सभी वर्गों का साथ कांग्रेस को मिल रहा है। महागठबंधन में शामिल अन्य घटक दलों के वोट बैंक भी कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में है।वहीं मुंगेर लोकसभा की अधिकांश जनता जदयू उम्मीदवार राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के अहंकारी व्यक्तित्व को पचा नहीं पा रही है। उन्होंने कहा कि मुंगेर के अधिसंख्य मतदाता जिन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की लहर में तत्कालीन राजग प्रत्याशी को वोट किया था, हारने के उपरांत सिंचाई मंत्री बनने के बाद ललन सिंह ने सबों को सबक सिखाने का काम किया था।यहां तक कि क्षेत्र के विकास से जुड़े मसले को लेकर जब ग्रामीण मतदाता उनके पटना स्थित आवास पहुंचते थे।तो उन्हें सहयोग के बदले व्यंग्यात्मक लहजे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड लिखने की सलाह दी जाती थी।राजेश राठौर ने कहा कि मुंगेर की जनता अब तक उन वाक्यों को भूली नहीं है। मुंगेर की जनता भली-भांति जानती है कि जीतने के बाद जदयू प्रत्याशी के तेवर फिर कैसे बदल जाएंगे। इसलिए संपूर्ण मुंगेर लोकसभा के मतदाता नीलम देवी के पक्ष में मतदान करने के लिए तैयार दिख रहे हैं।

About Post Author

You may have missed