छठ पूजा 2023 : दीघा घाट का डीएम ने किया निरीक्षण, कहा- घाटों पर जाने के लिए अंडर पास का करें प्रयोग

पटना। राजधानी पटना सहित पुरे बिहार में चार दिवसीय आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुरुआत 17 नवंबर यानि शुक्रवार से होने जा रही है। वही इसको लेकर पटना जिला प्रशासन की टीम सभी तैयारियों की जांच में जुट गई है। वही इस दौरान पटना के दीघा छठ घाटों का डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह, आयुक्त, पटना SSP,नगर निगम के आयुक्त तमाम अधिकारियों के द्वारा छठ घाटों का निरीक्षण किया।
पटना दीघा घाट का डीएम ने किया निरीक्षण
बता दे की राजधानी पटना में इस बार 100 घाटों पर छठ पूजा को लेकर तैयारी चल रही है। वही सभी गंगा घाटों पर लगातार जिला प्रशासन की टीम मॉनिटरिंग की जा रही है। पटना के जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने साफ तौर से बताया है कि श्रद्धालुओं व छठ व्रतियों को किसी तरह का समस्या ना हो जिसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से पटना के विभिन्न घाटों पर तमाम तैयारियां की जा रही है। लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिलाधिकार ने आगे कहा कि खतरनाक घाट चिह्नित किये गये हैं। जिसमें मीनार घाट, LCT घाट, राजापुर पुल घाट और पहलवान घाट है। वही श्रद्धालुओं से डीएम ने आग्रह किया है कि जेपी गंगा पथ पर न जाएं। सभी घाटों पर जाने के लिए नीचे से रास्ते बने गये हैं। अंडरपास का लोग प्रयोग करें। अब लगभग राजधानी पटना में सबसे अधिक घाट बनकर तैयार हैं।

About Post Author

You may have missed