PATNA : मनेर में गाय चराने के विवाद में 2 पक्षों में मारपीट; पथराव और गोलीबारी में 6 लोग घायल

पटना। राजधानी पटना के मनेर में गाय चराने को लेकर मंगलवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान एक पक्ष के लोगों ने जमकर गोलीबारी की। इस गोलीबारी में अनिल राय के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गए। इसके अलावा दोनों पक्षों के बीच पथराव में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों की स्थिति गंभीर बताई गई है जिन को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा तफरी मची हुई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वही इस संबध में बताया जा रहा हैं की मनेर थाना क्षेत्र के 76 गांव में मंगलवार की सुबह गाय चराने को लेकर दो बच्चों के बीच विवाद शुरू हुआ। देखते ही देखते विवाद ने विकराल रूप धारण कर लिया और बच्चों की लड़ाई में घर के बड़े बुजुर्गों की कूद पढ़ें। दोनों तरफ से लाठी-डंडे और पथराव शुरु हो गई।
विवाद ने देखते-देखते लिया हिंसक रूप, गोलीबारी से मची अफरा-तफरी
वही इस दौरान एक पक्ष के लोग ने हथियार निकाल कर दनादन फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीबारी में गांव के अनिल कुमार के पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर पड़े। गोली लगते ही स्थिति और भयावह हो गई। गांव के लोगों ने इसकी सूचना मनेर थाने को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया है जहां कई लोगों को ही स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है। इस मामले को लेकर मनेर थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि बात मामूली विवाद से शुरू हुई थी। उन्होंने कहा कि फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है।
