नालंदा में 2 पक्षों के विवाद ने लिया हिंसक रूप : मारपीट से युवक की हुई मौत, छानबीन में जुटी पुलिस

नालंदा। बिहार के नालंदा जिलें में दो पक्षों के विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया हैं । जानकारी के अनुसार, घटना शुक्रवार की बताई जा रही हैं। दरसल अस्थावां थाना क्षेत्र के जेठियार गांव में दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया। जिसमें जमकर लात-घूसे और लाठियां चली। जिसके बाद एक युवक को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं मृतक की पहचान पटना के अथमलगोला थाना क्षेत्र के दरियापुर गंजपर निवासी राजेंद्र चौधरी के पुत्र नरेश चौधरी के रूप में की गई है।

वही घटना की जानकारी के बाद गांव में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई। इसके साथ-साथ ससुराल के लोगों से पूछताछ की जा रही हैं। वही मौत के बाद युवक के गांव के परिवार वाले भी सदर अस्पताल पहुंचे, जहाँ शव का पोस्टमार्टम कराया गया जिसके बाद उसे परिजन को सौंप दिया गया। वही इस संबध में अस्थावां थाना प्रभारी शोएब अख्तर ने बताया कि कोनंद गांव के तीन लड़के और जेठियार गांव के लड़कों में मारपीट की घटना पूर्व में हुई थी। मारपीट के बाद कोनंद के लड़के गांव पहुंचकर मारपीट करने लगे थे। इसी मारपीट के बीच में गए नरेश चौधरी की भी पिटाई कर दी गई। वही अब इस मामले में सात नामजद आरोपितों के साथ 20 से 25 अज्ञात लोगों पर आरोप लगाते हुए आवेदन दिया गया है।

About Post Author

You may have missed