विधानसभा चुनाव के पहले ही बिखर जाएगा महागठबंधन : प्रभाकर मिश्र
- सीटों को लेकर महागठबंधन में गजब की चल रही प्रेशर पॉलिटिक्स
- प्रेशर पॉलिटिक्स का हिस्सा है राहुल की बिहार यात्रा
पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने विपक्षी गठबंधन पर जोरदार तंज कसते हुए कहा कि महागठबंधन की गांठें पूरी तरह खुल जाएंगी और विधानसभा चुनाव के पहले ही महागठबंधन पूरी तरह बिखर जाएगा। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि महागठबंधन में सीटों को लेकर गजब की प्रेशर पॉलिटिक्स चल रही है। बिहार में राहुल गांधी की यात्रा इसी प्रेशर पॉलिटिक्स का हिस्सा है। राहुल की बिहार यात्रा का सिर्फ एक ही मक़सद है कि सीट शेयरिंग में वे कांग्रेस के लिए बड़ा दावा ठोंक सकें। हालांकि, राहुल गांधी की बिहार यात्रा का कोई लाभ नहीं होने वाला। यह सिर्फ पानी में पत्थर फेंकने जैसा है, जो सिर्फ कुछ क्षण तक पानी में थोड़ा हलचल पैदा कर देता है, लेकिन उसका कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकलता। सीएम पद के लिए उम्मीदवार तय करना तो दूर, महागठबंधन अभी तक यह तय नहीं कर पाया कि वह किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा। ऐसे में यह सहज ही समझा जा सकता है कि महागठबंधन के अंदर कितना घमासान मचा है। विपक्षी गठबंधन सिर्फ दिखावे के लिए है, जबकि वह अंदर से संतरे के फांक की तरह बंटा हुआ है। महागठबंधन में एक ऐसा दल भी है, जो पिछले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का हिस्सा नहीं था और इस बार महागठबंधन का हिस्सा बनकर 60 सीटों के साथ डिप्टी सीएम के पद की मांग रहा है। अगर, इस दल को 60 नहीं, सिर्फ छह सीटें भी मिलती हैं, तो किसी न किसी के कोटे सीटें कटेंगी ही। लेकिन, यहां कटने की बात तो दूर, हर दल दूसरे की सीटें लूटने की फिराक में हैं। कुल मिलाकर महागठबंधन में तमाशा दिलचस्प होने जा रहा है। इस तमाशे में किसी की टोपी गिरेगी, तो किसी का पाजामा फटेगा।


