October 29, 2025

बर्तन व्यापारी लूट कांड का खुलासा : चालक निकला लुटेरा गैंग का सदस्य, दो गिरफ्तार

पटना। राजधानी पटना के बिहटा स्थित परेव गांव के नजदीक से पिछले 22 फरवरी को बर्तन व्यापारी से लूट कांड का पुलिस ने मंगलवार को पर्दाफाश कर दिया है। वही इस मामले में पुलिस ने लुटेरे गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर 3 लाख 46 हजार रुपए भी बरामद किया है। वही इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बर्तन व्यापारी अजीत कुमार 22 फरवरी को अपनी गाड़ी से ड्राइवर सुनील कुमार के साथ गया से पीतल का बर्तन बेचकर लौट रहे थे। वही इसी क्रम में अपराधियों ने बिहटा के दोघड़ा टोला के नजदीक से ओवरटेक कर 10 लाख रुपए हथियार के बल पर लूट लिया था। वही इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए थे। वही इस घटना की जानकारी देते हुए पटना के सिटी SP पश्चिम राजेश कुमार ने बताया कि अजीत कुमार ने इस मामले की लिखित शिकायत बिहटा थाने में की थी। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया। वही इस क्रम में पुलिस ने जब अजीत कुमार के ड्राइवर सुनील कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ करना शुरू किया तो पूरे मामला का खुलासा हो गया। सुनील कुमार ने बताया कि उसने ही एक योजना के तहत अपने अन्य लोगों के साथ मिलकर इस लूट कार्ड की योजना बनाई थी। पुलिस ने सुनील के घर से एक लाख रुपए बरामद किए हैं। जबकि उसके अन्य सहयोगी अंकित कुमार पांडे के घर से 2 लाख 46 हजार रुपए बरामद कर लिया। पुलिस का यह मानना है कि इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

You may have missed