हरियाणा से भागी 3 बहनों को पटना पुलिस ने किया बरामद, माता-पिता पर जबरन शादी कराने का आरोप

पटना। हरियाणा के फरीदाबाद से लगभग 1 सप्ताह पहले भागकर पटना पहुंची 3 लड़कियों को हरियाणा पुलिस ने कदम कुआं पुलिस के सहयोग से मंगलवार को सैदपुर से बरामद कर लिया है। वही पूछताछ के क्रम में लड़कियों ने बताया कि अपने परिजनों की प्रताड़ना से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया था। बता दे की हरियाणा के फरीदाबाद में तीनों लड़कियों के खिलाफ थाने में लापता का मामला दर्ज कराया गया था। बताते चले की 20 फरवरी को हरियाणा के फरीदाबाद से 3 युवती भागकर पटना पहुंची थी। तीनों लड़कियां पटना के कदम कुआं थाना अंतर्गत सैदपुर मोहल्ले में छुप कर रही थी। इससे पहले परिजनों ने तीनों लड़कियों के लिए फरीदाबाद थाने में लापता होने का मामला दर्ज कराया था। वही मंगलवार को हरियाणा के 4 सदस्य पुलिस दल पटना पहुंची और पटना पुलिस के कदम कुआं थाना के सहयोग से सैदपुर के एक घर से सकुशल बरामद कर लिया है। वही इस घटना की पुष्टि करते हुए टाउन DSP अशोक कुमार ने बताया कि हरियाणा पुलिस मंगलवार को 3 लड़कियों को खोजते हुए पटना पहुंची थी। उन्हें सूचना मिली थी कि पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र के किसी किराए के मकान में छिपकर रही है। वही सूचना मिलने के बाद कदमकुंआ पुलिस के सहयोग से तीनों लड़कियों को सकुशल बरामद कर उन्हें फरीदाबाद पुलिस के हवाले कर दिया गया है। वही उन्होंने बताया कि पुलिस तीनों लड़कियों को सुरक्षित अपने साथ हरियाणा लेकर चली गई। वही इस घटना का कारण पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का भी हो सकता है।

About Post Author

You may have missed