PATNA : दानापुर के सचिन हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

गिरफतार आरोपी की फोटो
- हत्यारा बोला- हत्या के लिए 300 रुपये में खरीदा चाकू, साक्ष मिटाने के लिए टी-शर्ट को जलाया
पटना। राजधानी पटना के दानापुर स्थित शाहपुर थाना के चर्चित सचिन हत्याकांड का शनिवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने हत्याकांड के आरोपी रोशन कुमार को धर दबोचा है। पूछताछ के क्रम में रोशन कुमार ने यह स्वीकार किया है कि पैसे की लेनदेन को लेकर उसने मुबारकपुर में नवीन की हत्या के लिए उसके घर पहुंचा था, लेकिन गलतफहमी के कारण उसने नवीन कुमार के भाई सचिन कुमार को चाकू से गोदकर हत्या कर डाला। पुलिस ने हत्या किए गए चाकू को एक नाले से बरामद कर लिया है। पिछले 7 दिसंबर को शाहपुर थाना के मुबारकपुर में घर में घुसकर अपराधी ने एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर डाली थी। शनिवार को दानापुर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अभिनव घीमन ने इस पूरे मामले की खुलासा करते हुए बताया कि हत्यारा रोशन कुमार अपने मित्र नवीन कुमार से 12000 के बकाया को लेकर हत्या करने की योजना बनाई थी। इसके लिए उसने सोनपुर मेले से 300 में एक चाकू खरीदा था। 7 दिसंबर को वह नवीन के घर पहुंचा और उसकी हत्या करने के लिए उसे पकड़ लिया। वही उसने बताया की गलतफहमी में उसने सचिन को चाकू से गोद डाला और घटना को अंजाम देने के बाद वह मुबारकपुर स्थित सचिन के घर से निकलकर पास के नाले में अपने चाकू को साक्ष्य मिटाने के लिए फेंक दिया। इसके बाद रोशन कुमार ने अपने टीशर्ट पर लगे खून के धब्बे को मिटाने के लिए टी-शर्ट को जला दिया था। पुलिस ने इस तकनीकी अनुसंधान के बाद पूरे मामले का खुलासा कर दिया है।
