आरा में स्वर्ण व्यवसाई के गायब होने से हड़कंप; परिजनों ने जताई अनहोनी होने की आशंका, खोजबीन में जुटी पुलिस

file photo

आरा। भोजपुर जिले से एक बड़े स्वर्ण कारोबारी के लापता होने की सूचना है। परिजनों ने वैसे अपहरण की आशंका जतायी है। जिला मुख्यालय आरा के कारोबारी डॉ हरी जी गुप्ता गुरुवार की दोपहर से ही लापता हैं। जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटे, तो आखिरकार परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि फोन का आखिरी लोकेशन आरा से 20 किलोमीटर दूर बिहिया के आसपास का बताया जा रहा है। जल्द ही उन्हें बरामद कर लिया जायेगा। परिजनों के मुताबिक गुरुवार की दोपहर हरि जी गुप्ता मोती टोला बलुआही स्थित अपनी दुकान से मोटर पार्ट्स के दुकानदार अमरलाल से किराया लेने के लिए निकले थे। उसके बाद उनका कोई अता-पता नहीं हैं। उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। जब देर रात तक वो घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने पुलिस को उनके लापता होने की सूचना दी है। उनकी पत्नी ललिता गुप्ता ने उनके अपहरण की आशंका जताई है, लेकिन परिवार को किसी प्रकार की फिरौती संबंधी फोन नहीं आया है, जिसके कारण यह पुख्ते तौर पर कहना संभव नहीं है कि उनका अपहरण हुआ है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। हरि जी गुप्ता की गिनती आरा के बड़े स्वर्ण कारोबारी के तौर पर होती है। आरा शहर में भी उनकी टीम ज्वेलरी शॉप से कनक ज्वेलर्स जेल रोड में है। वही पटना में भी इनकी कई दुकानें हैं। पटना के राम नगरी आशियाना नगर स्थित शिवम ज्वेलर्स और चांदमारी रोड स्थित हरिओम ज्वेलर्स भी इन्हीं की है।
अपहरण का केस दर्ज कर हो रही कार्रवाई
वही इस मामले में एसपी संजय कुमार का कहना है कि पुलिस कुछ लोगों को संदिग्ध मान कर पूछताछ की जा रही है। आधुनिक यंत्र का भी इस्तेमाल व्यवसायी के सुराग के लिए उपयोग किया जा रहा है। उसका आखिरी लोकेशन भोजपुर और बक्सर के सीमावर्ती क्षेत्र ब्रहपुर के पास पाया गया है। एसपी ने यह भी कहा कि अपहरण का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

About Post Author

You may have missed