November 20, 2025

PATNA : सुल्तानगंज के एक ब्यूटी पार्लर में चल रहा था कैमरे का गंदा खेल, महिला कर्मी और के साथ एक युवक गिरफ्तार

पटना। ब्यूटी पार्लर जाने वाली महिलाओं के लिए ये खबर काम की है। अगर आप भी अक्सर ब्यूटी पार्लर जाती हैं तो सावधान रहने की जरूरत है। दरअसल, राजधानी पटना में एक ब्यूटी पार्लर के अंदर चोरी-छिपे महिलाओं की खींचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बता दे की पटना के सुल्तानगंज थाना के पत्थर की मस्जिद इलाके में एक ब्यूटी पार्लर में फेशियल से लेकर हेयर कटिंग कराने जाने वाली महिलाओं का छिपकर फोटो खींचने के आरोप में पुलिस ने छापेमारी की है। पुलिस ने इस मामले में एक महिला कर्मी और उसके एक सहयोगी युवक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, एक पीड़ित महिला द्वारा इस पूरे मामले में थाने में केस दर्ज करवाया गया था। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने छापेमारी की, तब ब्यूटी पार्लर के अंदर चल रही इस हरकत का पता चला। जांच के दौरान गिरफ्तार महिला और उसके सहयोगी युवक के मोबाइल खंगाला गया तो महिला ग्राहकों के आपत्तिजनक तस्वीरें बरामद हुई। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।

वही एक पीड़िता ने इस मामले को लेकर थाने पहुंची और प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने पार्लर में छापेमारी कर महिला कर्मी और उसके सहयोगी को मोबाइल दिखाने के लिए कहा। पहले तो वे लोग दिखाने से बचते रहे। बाद में सख्ती करने पर उन्होंने मोबाइल फोन दिखाया। जब उसकी जांच की गई तो उसमें महिलाओं की कई आपत्तिजनक फोटो मिले हैं।

You may have missed