सामाजिक परिवर्तन की दिशा में बिहार सरकार अग्रसर : राजेश तिवारी

पटना। जदयू के प्रदेश सचिव राजेश तिवारी ने कहा कि मद्य निषेध, दहेज प्रथा उन्मूलन, हर घर नल-जल और जल-जीवन हरियाली योजनाओं के माध्यम से समाजिक कार्य के क्षेत्र में न्याय के साथ विकास हो रहा है। यदि किसी परिवार में एक भी व्यक्ति नशा करने लगे तो पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है, इसलिये सरकार नशा के विरोध एवं निषेध के लिये पूरी तरह तत्पर है। इसका व्यापक रूप शराबबंदी में दिखता है। हम सबों की जिम्मेदारी है कि समाज को नशामुक्त करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दूरदर्शिता का पूरा देश कायल है।
श्री तिवारी ने कहा कि अब हर घर नल का जल योजना के तहत राज्य के सभी गांवों एवं शहरों में सप्लाई का पानी पहुंचाने जा रहा है। इसका लाभ लोगों को मिलने लगा है। स्वास्थ्य आदि की समस्याओं से मुक्ति मिल रही है। वहीं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत राज्य को पूरी तरह से खुले में शौच से मुक्त करना है। पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने एवं जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों एवं खतरों से निपटने के लिए जल-जीवन-हरियाली अभियान को बतौर मिशन चलाया जा रहा है।

About Post Author

You may have missed