September 13, 2025

दीघा विधानसभा के अली नगर एवं गर्दनीबाग में जदयू का सदस्यता अभियान आयोजित

पटना।दीघा विधानसभा अंतर्गत अली नगर एवं गर्दनीबाग में जदयू द्वारा सदस्यता अभियान आयोजित किया गया। अभियान के माध्यम से बड़ी संख्या में युवाओं ने आॅफलाइन एवं आॅनलाइन सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने नवागंतुक सदस्यों से राज्य के स्वप्नदृष्टा एवं ओजस्वी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के विचारों, पार्टी की विचारधारा एवं राज्य सरकारकी उपलब्धियों को जन जन तक पहुँचाने में वाहक की भूमिका का निर्वहन करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि शराबबंदी, आधारभूत संरचना का अभूतपूर्व विस्तार, बिजली सड़क पेयजल, किसानपरस्त नीतियो एवं छात्र नौजवानों के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों को जनता तक पहुँचा कर पार्टी का आधार अत्यधिक व्यापक बनाना समय की माँग है।
राष्ट्रीय सचिव एवं अभियान प्रभारी रवींद्र सिंह ने उद्देश्य, प्रासंगिकता एवं चुनौतियों पर अपने विचार रखे। महानगर अध्यक्ष परवेज कमाल ने नए सदस्यों का स्वागत किया
इस अवसर पर सैयद सबीऊद्दिन अहमद सिफ्फु, राजेंद्र यादव, नागेन्द्र कुमार, मनोज गुप्ता, शैलेश सिन्हा, ज्ञानी प्रसाद, संजू कुमारी, राज गुप्ता, विनीता स्टेफी, शोभा देवी, पूनम दास, सुजीत कुमार अरुण सिंह, अनूप कुमार, पृथ्वीनाथ पटेल, उपेन्द्र कुमार, वी0के0 सिंह, कंचनमाला चैधरी आदि ने विचार साझा किए।

You may have missed