October 29, 2025

जहानाबाद में सिलेंडर ब्लास्ट होने से दुकानदार की मौत, गैस लीकेज से हुआ हादसा

जहानाबाद। बिहार के जहानाब में गैस सिलेंडर फटने से एक चाय दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ओवा गांव के समीप की है। शुक्रवार की रात यह हादसा हुआ है जब दुकानदार चाय बना रहा था। चाय दुकान में रखे गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद जोरदार ब्लास्ट हो गया जिसकी चपेट में दुकानदार भी आ गया और घटनास्थल पर ही ही उसकी मौत गई। बताया जाता है कि जहानाबाद के मखदुमपुर थाना के ओवा गांव के समीप एनएच-83 के किनारे नरेश राम नाम का चाय दुकानदार शुक्रवार की रात चाय बना रहा था। इसी दौरान अचानक सिलेंडर से गैस लीक होने लगा। देखते ही देखते उसमें आग भड़क उठी। इसके बाद आग को फैलता देख दुकान में मौजूद ग्राहक वहां से भाग निकले और अपनी जान बचाई। दुकानदार नरेश राम ब्लास्ट की चपेट में आ गया और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

You may have missed