सावन की अंतिम सोमवारी पर पटना के शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़, हर हर महादेव के नारों से गूंज आसमान
पटना। सावन की अंतिम सोमवारी पर सोमवार को पटना के शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही शिवालयों में शिवभक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। खासकर महिलाओं में पूजा-अर्चना को लेकर काफी उत्साह देखा गया। शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में दिनोंभर शिवभक्तों का तांता लगा रहा। इस दौरान महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने शिवालय पहुंचकर भगवान भोलेशंकर पर फल, फूल, नैवेद्य, भांग, धथुरा, बेलपत्र आदि चढ़ाकर पूजा-अर्चना किया। इसके साथ ही शिवलिंग पर जलाभिषेक कर अपने पूरे परिवार की मंगल कामना की। पूजन के दौरान शिवभक्त हर-हर महादेव के जयकारे लगा रहे थे। पूरा शहर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। शहर से लेकर गांव तक लोग शिव की भक्ति में लीन दिखे। पूजन को लेकर नगर के शोभ मंदिर, साहेब कोठी मंदिर, नारदीगंज रोड स्थित सूर्य मंदिर, न्यू एरिया शिवमंदिर, पातालपुरी स्थित शिवालय, भगत ¨सह चौक स्थित मंदिर समेत ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में दिनोंभर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। अंतिम सोमवारी को लेकर मंदिर कमेटी द्वारा लाईट लगाकर आकर्षक ढंग से सजाया गया था। शिवालयों की खूबसूरती देखते बन रही थी। वही सावन मास का अंतिम सोमवार और सावन की आठवीं सोमवारी है। प्रदोष वर्त के दुर्लभ संयोग में सावन की आठवीं सोमवारी है। सनातन धर्मालंबी आज सुबह स्नान ध्यान कर भगवान भोलेनाथ को रुद्राभिषेक, जलाभिषेक, पार्थिव पूजन, महामृत्युंजय जाप कर भगवान भोलेनाथ को रिझाने में लगे हुए हैं। सावन मास शिव के साथ उनके परिवार और गण की भी पूजा होगी. भक्तों का मानना है कि पुण्यकारी संयोग में शंकर-पार्वती की पूजा-आराधना से भक्तों के सभी मनोरथ जल्द पूर्ण होते हैं। सावन का महीना भगवान भोले के लिए और उनके भक्तों के लिए भी खास माना जाता है। वहीं, सावन का प्रत्येक सोमवार की महत्ता अधिक होती है। इस दिन भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा- आराधना करने और व्रत रखने का महत्व होता है। वहीं, इस साल मलमास लगा है और सावन महीने में लगे इस मलमास को ही अधिक मास कहा जाता है। इस बार सावन में 8 सोमवारी को भक्त जलाभिषेक कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज अंतिम सोमवारी व्रत भक्तों ने रखा है। इस साल सावन में अधिक मास की मासिक शिवरात्री पड़ रही है। इसलिए, इसका महत्व भी बढ़ चुका है।
31 अगस्त को खत्म हो रहा सावन
इस साल 4 जुलाई से शुरू हुआ सावन 31 अगस्त को खत्म हो जाएगा। इस साल मलमास के कारण सावन में 8 सोमवार पड़े। आज सावन का आखिरी और आठवीं सोमवारी है। पटना के शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ दिख रही है। पटना के शिव मंदिर में सुबह से शिव भक्त दूध और गंगाजल लेकर शिव पर जलाभिषेक करने के लिए लाइन में लगे हुए हैं।


