PATNA : हाउस आफ ग्लैम में करें डिजाइनर कपड़ों के साथ अनोखे ज्वेलरी की खरीददारी

पटना। अगर आप पार्टी, फंक्शन या विशेष त्योहार के लिए अच्छे कपड़ों की खरीददारी करना चाहते हैं तो अब आपको पटना से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। पटनावासियों को खास और अच्छी गुणवत्ता वाले कपड़े उपलब्ध कराने के उद्देश्य के साथ बोरिंग रोड में शनिवार को हाउस आफ ग्लैम बुटीक स्टूडियो का शुभारंभ किया गया। इस बुटीक स्टूडियो का शुभारंभ मुख्य अतिथि बिहार सरकार के परिवहन मंत्री शीला मंडल ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि यह स्टूडियो अच्छे कपड़े उपलब्ध करा कर ग्राहकों के लिए मददगार साबित होगा।

वहीं स्टूडियो की संचालिका इश्मीत चावला ने बताया कि इस बुटीक स्टूडियो में ग्राहकों को वेस्टर्न, इंडो – वेस्टर्न, ब्राइडल, लहंगा, कुर्ती, गाउन, ज्वेलरी, एसेसरीज आदि उचित मूल्य पर मिलेंगे। यहां कपड़ों की रेंज न्यूनतम पंद्रह सौ से शुरू होती है।