September 16, 2025

आरा में शिवगंज रोड का डिप्टी CM ने किया शिलान्यास, तेजस्वी ने स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के साथ की समीक्षा बैठक

आरा(भोजपुर)। बिहार के भोजपुर में एक दिवसीय दौरा पर पहुंचे उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव। वही तेजस्वी यादव ने कोईलवर स्थित मानसिक आरोग्यशाला में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने धरहरा से रेलवे स्टेशन भाया शीशमहल, शिवगंज पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का नारियल फोड़ कर विधिवत शिलान्यास किया। तेजस्वी यादव के काफिले में करीब 70 से ज्यादा गाड़ियों में उनके समर्थक मौजूद थे। वही उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ स्वास्थ्य विभाग, पथ निर्माण के प्रधान सचिव प्रतय अमृत समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद थे। आरा समाहरणालय सभागार में DM राजकुमार, SP प्रमोद कुमार, सिविल सर्जन, डीडीसी, नगर आयुक्त, ADM समेत जिले के सभी अधिकारियों एवं पदाधिकारियों के समीक्षा बैठक किया। वही इस दौरान डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने सरकार के योजनाओं को तेजी से धरातल पर लाने का निर्देश दिया ह। साथ ही गरीब तबके के लोग को हर संभव मदद और स्वास्थ्य विभाग को कमियों को जल्द से जल्द सुदृढ़ करने का निर्देश भी दिया है। वही तेजस्वी यादव पुलिस ऑफिस पहुंचकर यहां आरा नगर निगम क्षेत्र के लिए बने उच्च गुणवत्ता के CCTV कैमरे, सोलर लाइट एवं सर्विलांस सेंटर का उद्घाटन करेंगे। पूर्व MLC सह राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष लाल दास राय के बांस टाल, मीरगंज स्थित होटल का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन करेंगे।

You may have missed