सीएम नीतीश के बयान पर डिप्टी सीएम का पलटवार, तारकिशोर प्रसाद बोले- पेट्रोल-डीज़ल के लिए केंद्र जिम्मेवार नहीं, अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में इनके दाम बढे

पटना। देशभर में लगातर बढ़ रही महंगाई से बिहार भी अछूता नहीं है। तमाम चीजों से लेकर पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी आसमान छू रही है। सोमवार को इस मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार अकेले कीमतों को काबू में नहीं ला सकती है। यह तो पूरे देश का मसला है। केंद्र सरकार इस पर सोचेगी। वहीं इस पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इसके लिए जिम्मेवार नहीं है। महंगाई को लेकर सीएम नीतीश कुमार के बयान पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार इसके लिए जिम्मेवार नहीं है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल के दाम बढ़ने से कीमत में उतार-चढ़ाव होता रहता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने स्थितियों पर नजर बनाई हुई है। सरकार नहीं चाहती है की जनता पर बोझ बढ़े। वहीं डिप्टी सीएम ने एनडीए की ओर से जीते एमएलसी को बधाई देते हुए उसे सही ढंग से काम करने को कहा है।

डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार विधान परिषद् में हमारे उम्मीदवार जीते हैं। आज उनका अभिनंदन था और आने वाले दिनों में बिहार विधान परिषद् के जो विधायी कार्य है। जो दायित्व है उसका निर्वाहन सही ढंग से करेंगे। साथ ही भारतीय जनता पार्टी और एनडीए का जो कार्यक्रम है। वह आम लोगों तक पहुंचे ये उनका दायित्व होगा। वहीं उन्होंने NDA में विवाद के सवाल पर कहा कि एमएलसी चुनाव में जो भी सीटें मिली है। सभी एक दूसरे के सहयोग से ही मिली है। हमलोग एक लंबे अरसे से एक साथ काम कर रहे हैं इसमें इस तरह की बातों का कोई महत्व नहीं है। सोमवार को तमाम चीजों से लेकर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार अकेले कीमतों को काबू में नहीं ला सकती है। हम जानते हैं कि पेट्रोल-डीजल के मूल्य में हुई वृद्धि से लोग काफी परेशान हैं, लेकिन राज्य सरकार और राहत देने की स्थिति में नहीं है।

You may have missed