January 26, 2026

उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने सीएजी के प्रतिवेदन को बिहार विधानमंडल के पटल पर रखा

पटना। बिहार के उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद द्वारा भारतीय संविधान के अनुच्छेद 151(2) के अनुसरण में बिहार सरकार का 31 मार्च 2018 को समाप्त हुए वर्ष 2017-18 का “सामान्य, सामाजिक एवं आर्थिक प्रक्षेत्र पर प्रतिवेदन एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों पर प्रतिवेदन” तथा बिहार सरकार का 31 मार्च 2019 को समाप्त हुए वर्ष 2018-19 के “वित्त लेखे (खंड 1 एवं 2)” , “विनियोग लेखे” तथा “राज्य का वित्त” की प्रति बिहार विधानसभा एवं बिहार विधान परिषद् के सदन पटल पर रखा गया।
इसके पूर्व बिहार विधान परिषद् के कार्यालय कक्ष में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से प्रधान महालेखाकार पीके सिंह ने मुलाकात की एवं आवश्यक विचार विमर्श किया। मौके पर महालेखाकार (लेखा परीक्षा) रामाधार शर्मा, वरीय उप महालेखाकार मुकेश लाल, महालेखाकार अभिषेक सिंह, शिवशंकर सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

You may have missed