मोतिहारी में उपप्रमुख के पति की अपराधियों ने की गोली मारकर हत्या, इलाज के दौरान गई जान

मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिलें मोतिहारी मे हत्या की बड़ी बारदात सामने आई हैं। जानकारी के अनुसार, यहाँ पर छौड़ादानो थाना क्षेत्र में हथियारबंद अपराधियों ने उपप्रमुख सुनीता देवी के पति रमेश यादव को गोलियों से छलनी कर दिया। जिसके बाद पुरे इलाके में हडकंप मच गया हैं। बताया जा रहा हैं की अपराधियों की 3 गोलियां रमेश यादव को लगी। गोली लगने से जख्मी रमेश यादव की निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना छौड़ादानो थाना क्षेत्र के मटर चौक की है। रमेश यादव दरपा थाना क्षेत्र के पिपरा के रहने वाले थे। उनका मटर चौक के पास अपना नव निर्मित मार्केट है। मार्केट में बैठकर कुछ लोगों के साथ बातें कर रहे थे। फिर रमेश यादव वहीं पर बैठकर नास्ता करने लगे। उसी दौरान हथियारबंद अपराधी आए और रमेश यादव पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

जानकारी के अनुसार, लगभग दस मिनट तक तांडव मचाने के बाद गाली देते हुए अपराधी भाग गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधियों ने लगभग आठ राउंड फायरिंग की। गोली लगने से जख्मी प्रमुख पति रमेश यादव को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान रमेश यादव की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

You may have missed