राज्य में डेंगू का कहर जारी: 1300 के पार पहुंची मरीजों की संख्या, पटना में 435 मरीज

पटना। बिहार के पटना में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर अब 435 हो गई है। वहीं पूरे प्रदेश में अगर डेंगू के मरीजों की बात करें तो संख्या बढ़कर 1332 हो गई है। केवल सितंबर के महीने में पूरे प्रदेश में 1057 मरीज मिले हैं। इन मरीजों में सर्वाधिक भागलपुर मेडिकल कॉलेज में 127 मरीज एडमिट है। वहीं पटना के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में 57 मरीज एडमिट हैं, जिसमें 35 मरीज पीएमसीएच में एडमिट है, जिनका इलाज चल रहा है। पटना में डेंगू के मरीज जिस प्रकार मिल रहे हैं उसको देखते हुए नगर निगम ने भी फागिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव तेज कर दिया है। पटना का सबसे अधिक डेंगू प्रभावित इलाका पाटलिपुत्र है। इसके अलावा बांकीपुर, कंकड़बाग, पटना सिटी, फुलवारीशरीफ, कुम्हरार, शास्त्री नगर जैसे इलाके डेंगू के हॉटस्पॉट बने हुए हैं। पटना नगर निगम की नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर ने बताया कि बढ़ते डेंगू के मामले को देखते हुए नगर निगम ने सभी अंचलों में स्वास्थ्य पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग से भी मेडिकल टीम उपलब्ध कराई गई है। निगम द्वारा प्रतिनियुक्त डॉक्टर विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर डेंगू के प्रति लोगों को जागरुक कर रहे हैं इसके साथ ही डेंगू प्रभावित घरों में अपनी मौजूदगी में विशेष रूप से फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव कर रहे हैं। नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर ने बताया कि नगर निगम द्वारा डेंगू से बचाव को लेकर स्मार्ट सिटी के वेरिएबल मैसेजिंग डिस्प्ले, डीएमडी और पीएस सिस्टम के माध्यम से भी आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

About Post Author

You may have missed