मुजफ्फरपुर में महिला से छीनतई: मार्निंग वाक के दौरान चेन झपटकर भागे बदमाश, वारदात सीसीटीवी में कैद

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना के शंकर नगर की डा. कुलदीप कौर गली में गुरुवार को मार्निंग वॉक से घर लौट रही सरोज देवी के गले से बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन झपट ली। चेन बचाने व बाइक सवार को पकड़ने के दौरान वे सड़क पर गिर गईं। इससे वे घायल हो गईं। मोहल्ला में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में वारदात कैद हो गई। हालांकि उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी है। सरोज देवी ने बताया कि गुरुवार की सुबह लगभग सात बजे वे जिला स्कूल मैदान से टहल कर घर लौट रही थी। एक बाइक पर दो युवक उधर से गुजरे। इस पर उन्होंने ध्यान नहीं दिया। मोहल्ला में वहीं रूक कर एक पेड़ को देखने लगी। उसी दौरान पहले से गुजरे बाइक सवार दोनों युवक लौट कर आए। हालांकि उनका ध्यान तब भी उस पर नहीं था। बाइक सवार पास आया। बाइक पर पीछे बैठे युवक ने उनके गले से सोने की चेन खींच ली। उन्होंने चेन बचाने व बाइक को पीछे से पकड़ने का प्रयास किया। इस पर उसने बाइक की रफ्तार को बढ़ा दिया। इससे वह सड़क पर गिर गई। जिस कारण उन्हें चोटें भी आईं। उनके गिरते ही बाइक सवार भाग निकला। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दोनों बाइक सवार का चेहरा साफ दिख रहा है। बाइक चला रहा युवक सफेद रंग की व पीछे बैठा युवक काले रंग की शर्ट पहने हुए है। बाइक चला रहे युवक ने हेलमेट नहीं लगाया था। बाइक का नंबर स्पष्ट नहीं दिख रहा है।