पटना में स्थाई स्टैंड को लेकर ऑटो चालकों का प्रदर्शन, जंक्शन से पटना सिटी के बीच परिचालन ठप

पटना। राजधानी के पटना जंक्शन और पटना सिटी के बीच ऑटो ठप कर दिया गया। इस रूट में शुक्रवार को एक भी ऑटो का परिचालन नहीं हुआ। गुरुवार की रात करीब 11 बजे टाटा पार्क ऑटो स्टैंड का घेराव किया गया था। इसके बाद मात्र आने-जाने के लिए जगह बची है। स्टैंड की समस्या को लेकर सभी ऑटो चालको ने प्रदर्शन किया। वहीं, ऑटो नहीं चलने से आम लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। अगर किसी ऑटो में कोई भी पैसेंजर बैठ रहा है तो दूसरे ऑटो ड्राइवर उतार रहा है। फिर ऑटो चलने से रोकी जा रहा है। वहीं, ऑटो यूनियन लीडर नवीन मिश्रा ने प्रशासन से मांग करते हुए बताया कि मेट्रो निर्माण से कोई एतराज नहीं है। बल्कि टाटा पार्क के ऑटो स्टैंड के लिए वैकल्पिक व्यवस्था जरूरी है। सड़क पर ऑटो लगेगी तो जाम की समस्या उत्पन हो जाएगी। ऑटो के पार्किंग की व्यवस्था जल्द की जाए। नगर निगम आयुक्त के साथ बैठक के बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा।

About Post Author

You may have missed