छपाक वाटर पार्क में तोड़फोड़ मामला : इंटरटेनमेंट कंपनी और 500 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
फतुहा। पटना पुलिस ने छपाक वाटर पार्क पर हुए पथराव व तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने पांच सौ से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है, साथ ही वाटर पार्क में खेसारी व अक्षरा के साथ स्टेज शो कार्यक्रम आयोजित करने वाले इंटरटेनमेंट कंपनी के खिलाफ भी कोविड-19 का उल्लंघन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है।
विदित हो कि बीते रविवार को छपाक वाटर पार्क में पटना के इंटरटेनमेंट कंपनी ने खेसारी व अक्षरा के साथ होली पर एक स्टेज शो आयोजित किया था। लेकिन अक्षरा व खेसारी के नहीं पहुंचने पर तथा अधिक संख्या में दर्शकों के जमा हो जाने पर आयोजक कंपनी ने कार्यक्रम को अचानक रद्द कर दिया था। इसके बाद दर्शक भड़क गये और जमकर पथराव व तोड़फोड़ किया था। पुलिस के मुताबिक, विडियो क्लिप के आधार पर उपद्रव करने वाले की पहचान की जा रही है।


