पटना मेट्रो डिपों बनाने के लिए तोड़ें जाएंगे 33 मकान, मकान मालिकों को सौंपा गया नोटिस

पटना। पटना मेट्रो चालू हो जाने के बाद लोगों को जाम से निजात मिल जाएंगी. बता दे की पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन इस पर तेजी से काम कर रहा है। राजधानी पटना में मेट्रो के चालू होने से सड़कों पर वाहनों की संख्या में कमी आएगी और लोगों को भीषण जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। वही हरेक लोकेशन पर दिन रात काम हो रहा है। वही मेट्रो स्टेशनों के निर्माण व मेट्रो ट्रैक के लिए जमीन के अर्जन का काम चल रहा है। इसी कड़ी में पटना मेट्रो डिपो के एलाइमेंट में आने वाली 33 मकानों को तोड़ा जाएगा। बता दे की इन मकानों के मालिक को दो बार पहले ही नोटिस दिया जा चुका है, अब तीसरी बार भू-अर्जन विभाग ने इन्हें नोटिस थमाया है और जो घर पर नहीं मिले या फिर जिन्होंने नोटिस लेने से मना कर दिया उनके घर पर नोटिस चिपकाया गया है। जल्द ही अब इन 33 मकानों पर बुलडोजर चलाया जाएगा। तीसरी नोटिस मिलने के बाद से घर के ऑनर काफी परेशान हैं। उन्हें अब समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर अब वो क्या करें। बता दें कि, पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के साथ 25 सितंबर 2019 को MoU हुआ था। कुल 31.39 किमी लंबी पटना मेट्रो के स्टेशन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। दानापुर से मीठापुर (कॉरिडोर वन) का हिस्सा 16.94 किलोमीटर है वही पटना रेलवे स्टेशन से न्यू ISBT (कॉरिडोर 2) का हिस्सा 14.45 किलोमीटर लंबा है। जबकि, दोनों कॉरिडोर मिलाकर कुल 24 स्टेशनों का निर्माण पटना में चल रहा है। 12 स्टेशन अंडरग्राउंड और 12 स्टेशन एलिवेटेड मेट्रो का निर्माण तेजी से चल रहा है।

About Post Author

You may have missed