घर-घर पहुंचाएं नीतीश कुमार का काम : आरसीपी सिंह

  • केन्द्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह का शेखपुरा, जमुई एवं नवादा जिला में कार्यकर्ता-सम्पर्क एवं आभार-कार्यक्रम

पटना। जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह अपने कार्यकर्ता-सम्पर्क एवं आभार-कार्यक्रम के तीसरे दिन शेखपुरा, जमुई एवं नवादा जिला के कुल 18 स्थानों पर गए। यात्रा के दौरान जगह-जगह उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने शेखपुरा के गिरहिंडा चौक पर जननायक कर्पूरी ठाकुर और चेवाड़ा मोड़ पर बाबा साहेब अंबेडकर तथा नवादा के वारसलीगंज में सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहीं नवादा में उन्होंने प्रेस के साथ बात की।
श्री सिंह ने इस दौरान कहा कि जदयू के हर कार्यकर्ता का लक्ष्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम को घर-घर पहुंचाना होना चाहिए। उन्होंने बिहार में विकास कार्यों की झड़ी लगा दी है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली समेत कोई ऐसा क्षेत्र नहीं जहां उनका शानदार काम ना दिखता हो। आज से 16 साल पहले इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। आज न्याय के साथ विकास का बिहार से बढ़कर कोई दूसरा उदाहरण नहीं। श्री सिंह ने आगे कहा कि हमें पार्टी को बूथ स्तर पर और मजबूत बनाना है। पार्टी के हर स्तर के नेता बूथ पर जाकर कार्य करें और लोगों के सुख-दुख का हिस्सा बनें। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को नीतीश सरकार की विकास योजनाओं का लाभ मिले, ये सुनिश्चित करें।
श्री सिंह आज सुबह 9:30 बजे अपने गांव मुस्तफापुर से प्रस्थान कर शेखपुरा के बरबीघा, गिरहिन्डा चौक, चेवाड़ा चौक, जमुई के सिकन्दरा चौक, कुरहाडीह मोड़ (जगदीशपुरम), मिजार्गंज, अलीगंज, चंद्रदीप, आढ़ामोड़ तथा नवादा के पकरीबरावां, बाघीवरडीहा मोड़, कादिरगंज, नवादा बाजार, अकौना बाजार, खराट मोड़ होते हुए वारसलीगंज बाजार, काशीचक मोड़, शाहपुर मोड़ होते हुए पुन: बरबीघा होकर अपने गांव मुस्तफापुर लौट गए। इस दौरान शेखपुरा के पूर्व विधायक एवं वर्तमान जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार सोनी, नवादा के पूर्व विधायक कौशल यादव, वारसलीगंज के पूर्व विधायक प्रदीप महतो, प्रदेश महासचिव डॉ. बिपिन कुमार यादव, जिलाध्यक्ष ई. शंभू शरण, नवादा जिला परिषद की अध्यक्ष पिंकी भारती, जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रभारी मनोज कुमार, जदयू खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा समेत कई नेता एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
23 अगस्त का कार्यक्रम जारी
आरसीपी सिंह अपने कार्यकर्ता-सम्पर्क एवं आभार-कार्यक्रम के तहत 23 अगस्त को पटना, अरवल, भोजपुर एवं सारण के दौरे पर रहेंगे। प्रदेश महासचिव अनिल कुमार ने उनके कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 23 अगस्त को सुबह 9:30 बजे 7, स्ट्रैंड रोड स्थित आवास से प्रस्थान कर वे पटना एम्स गोलंबर, नौबतपुर लख, दुल्हिन बाजार, पालीगंज और महाबलीपुर होते हुए अरवल के प्रसादी इंग्लिश, अरवल शहीद चैक, सहार पुल के पास, नारायणपुर, अगियांव, गड़हनी, चरपोखरी, पीरो, जितौरा, तेन्दुनी मोड़ होते हुए जगदीशपुर, जीरोमाईल आरा, धनपुरा डीएवी स्कूल (विजन रिसॉर्ट), कुल्हडड़िया ओवरब्रिज होते हुए सक्करडीह और बबुरा तथा सारण के डोरीगंज, नया गांव (वाया दिघवारा) के बाद दीघा पुल होते हुए पटना लौटेंगे।

About Post Author

You may have missed