November 18, 2025

औरंगाबाद : जहरीली शराब से मरने वालों का आंकड़ा हुआ 10 के पार, आज सुबह 3 लोगों की हुई मौत

औरंगाबाद। बिहार में एक और जहां शराबबंदी कानून पूरी कठोरता से लागू करने का दावा किया जा रहा है वही शराबबंदी के बाद लगातार जहरीली शराब से हो रही मौतें सरकार के दावों की पोल खोलती हुई नजर आ रही है। जहां एक और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी को लेकर कोई समझौता करने को तैयार नहीं है वही प्रदेश में शराब तस्कर भी कोई ना कोई जुगाड़ लगा कर लोगों को जहरीली शराब पहुंचा रहे हैं जिसका आलम यह है कि आए दिन प्रदेश में जहरीली शराब से मौत की खबरें सामने आती रहती है। इसी कड़ी में बीते दिनों से बिहार के औरंगाबाद में जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं अब बुधवार सुबह फिर से जहरीली शराब के कारण 3 लोगों की मौत की सूचना सामने आई है।

जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटों में औरंगाबाद में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 10 के आंकड़े को पार कर चुकी है। और ऐसा माना जा रहा है कि जिले में अभी कई लोगों की जहरीली शराब के कारण मौत हो सकती है क्योंकि कई लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। जानकारी के मुताबिक आज सुबह जिन तीन लोगों की मौत हुई उनका उपचार जिले के शेरघाटी अस्पताल में चल रहा था। मिली जानकारी के अनुसार मरने वालों में खिरियावां निवासी 30 वर्षीय विनय कुमार गुप्ता उर्फ बबलू गुप्ता, कटईया निवासी मनोज यादव, 65 वर्षीय बेरी निवासी रविन्द्र सिंह शामिल है। जबकि चौधरी मुहल्ला निवासी धनंजय चौधरी, बेरी निवासी मोहम्मद नेजाम, बेरी निवासी सुबोध सिंह उर्फ बुट्टू सिंह का स्थिति गंभीर है। इनका इलाज चंडीस्थान अस्पताल में किया जा रहा है।

You may have missed