September 15, 2025

पटना के निजी अस्पताल में बच्चे समेत प्रसूता की मौत, गुस्साए लोगों ने एनएच-31 को जामकर किया बवाल, की ये मांग

पटना। जिले के अथमलगोला थाना क्षेत्र स्थित रंजीत अस्पताल के पास एनएच-31 को जाम कर गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल किया।

प्रसूति के लिए लाई गई युवती की बच्चे समेत निजी अस्पताल में ही मौत हो गई, जिस पर ग्रामीणों ने निजी अस्पताल के प्रबंधक व डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग पर सड़क जाम कर दिया।

इसके बाद घटना की सूचना मिलते ही अथमलगोला थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।

बाद में पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया व शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बाढ़ भेज दिया।

वहीं, घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि अथमलगोला थाना क्षेत्र के चकसरवर गांव की युवती रिंकी देवी(20) को डिलीवरी के लिए स्थानीय रंजीत अस्पताल में लाया गया था।

जहां प्रसूति कराने के एवज में पहले ही मोटी-रकम की मांग की गई। अस्पताल से फीस कम कराने को लेकर परिजनों ने मांग की, इस वजह से काफी देर हो गई और अस्पताल की लापरवाही के वजह से जच्चा-बच्चा ने अस्पताल परिसर में ही दम तोड़ दिया।

You may have missed